सेंट्रल जेल में उपहारगृह - अब कैदी बनाएंगे खाद्य पदार्थ और बेचेंगे भी

नागपुर सेंट्रल जेल में उपहारगृह - अब कैदी बनाएंगे खाद्य पदार्थ और बेचेंगे भी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-27 13:55 GMT
सेंट्रल जेल में उपहारगृह - अब कैदी बनाएंगे खाद्य पदार्थ और बेचेंगे भी

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  सेंट्रल जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए आने वाले उनके परिजनों व रिश्तेदारों को अब खान-पान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें जेल परिसर में ही बने उपहारगृह में नाश्ता व अन्य खान-पान की सामग्री मिलेगी। यह सामग्री जेल के भीतर ही कैदी बनाएंगे। इससे कैदियों को रोजगार भी मिलेगा। हाल ही में इस उपहारगृह का उद्घाटन न्यायाधीश अनिल सालुंखे ने किया। उपहारगृह संचालित किए जाने की संकल्पना को जेल के अपर पुलिस महासंचालक अमिताभ गुप्ता व जेल की महानिरीक्षक स्वाति साठे के मार्गदर्शन में जेल अधीक्षक अनूप कुमरे के नेतृत्व में साकार किया गया है। यह उपहारगृह सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शुरू रखा जाएगा। जेल में बंद कई कैदियों के परिजन व रिश्तेदार शहर के बाहर से मुलाकात करने आते हैं। उन्हें कई बार जेल के बाहर खान-पान के लिए भटकते देखा गया है। इसे ध्यान में रखते हुए जेल अधीक्षक कुमरे ने एेसे लोगों को आखिर कैसे खान-पान की सामग्री जेल परिसर में मिल सकती है, इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद उनके मार्गदर्शन में इस उपहारगृह को शुरू िकया गया है। उपहारगृह शुरू होने से अब बाहरगांव से आने वाले कैदियों के परिजनों को आसानी से जेल परिसर में ही खाद्य सामग्री मिल सकेगी।जेल अधीक्षक अनूप कुमरे का कहना है कि, जेल में बंद कैदियों को विविध प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद जेल के महिला व पुरुष कैदी कई आकर्षक वस्तुएं तैयार करते हैं। इस कार्य के बदले में कैदियों को उनका मेहनताना दिया जाता है। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी दिलीप माेरे, वरिष्ठ जेल अधिकारी आनंद पानसरे, नरेंद्र अहिरे, वामन निमजे, अमोल वानखड़े, मंचरे, माया धुतूरे , संजीव हटवादे व अन्य जेल अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News