बगदरा घाटी में फायर कर ट्रक ड्राइवर और खलासी को लूटने वाली यूपी के बदमाशों की गैंग पकड़ाई

कट्टा, कारतूस और कार समेत 5 लाख का सामान जब्त बगदरा घाटी में फायर कर ट्रक ड्राइवर और खलासी को लूटने वाली यूपी के बदमाशों की गैंग पकड़ाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-20 09:47 GMT
बगदरा घाटी में फायर कर ट्रक ड्राइवर और खलासी को लूटने वाली यूपी के बदमाशों की गैंग पकड़ाई

डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाना क्षेत्र के बगदरा घाटी में दो माह पहले कट्टे से फायर कर हरियाणा के ट्रक ड्राइवर और खलासी से लूटपाट करने वाले यूपी के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से कट्टा, कारतूस और एक कार समेत 5 लाख का सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीते 24 अगस्त की रात को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 8424 में प्रयागराज से मटर लोड कर चालक शेर मोहम्मद 26 वर्ष और क्लीनर रफीक मोहम्मद 25 वर्ष, (निवासी-नूह, जिला मेवात-हरियाणा) जबलपुर जा रहे थे। तकरीबन साढ़े 9 बजे बगदरा घाटी के बटोही मोड़ में चार बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और चालक व खलासी को नीचे उतारकर जमकर पीटने के बाद कट्टे से फायर कर दिया, जिससे चली गोली रफीक के सीने से रगड़ खाकर झाडिय़ों में चली गई थी। बदमाशों ने पीडि़तों के मोबाइल समेत हजारों रुपए लूट लिए थे। इस घटना पर आईपीसी की धारा 394, 397, आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 एवं 11/13 के तहत कायमी करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 
और आरोपियों तक पहुंची पुलिस:-
सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने चित्रकूट समेत आसपास के इलाकों से एक सैकड़ा से भी ज्यादा आदतन अपराधियों, गुंडे, बदमाशों और नशेडिय़ों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। वहीं साइबर सेल ने घटनास्थल से लेकर एमपी-यूपी के बड़े इलाके में सक्रिय रहे मोबाइल नम्बरों को खंगाला, तब जाकर दो माह बाद ठोस सुराग हाथ लगे, जिनके सहारे पुलिस टीम आरोपी सुनील कुमार पटेल पुत्र अवध नारायण 18 वर्ष और राहुल पटेल पुत्र रामसजीवन 18 वर्ष निवासी कौडिय़ार थाना नवाबगंज के साथ ही आकाश सिंह पुत्र अदालती सिंह 20 वर्ष निवासी इस्माइलपुर कोटवा थाना पुरामुफ्ती, जिला प्रयागराज (यूपी) तक पहुंच गई। तीनों को हिरासत में लेकर सवाल-जवाब किए गए तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और सेंट्रो कार क्रमांक यूपी 16 पी 6759 जब्त की गई। गिरोह का सरगना आकाश को बताया गया है। यूपी पुलिस से सम्पर्क कर आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। यह गिरोह सुनसान, जंगली और पहाड़ी इलाकों में सड़क पर पत्थर रखकर अथवा पत्थरबाजी कर भारी वाहनों को रोककर लूटपाट करता था। 
इस टीम को मिली सफलता:-
आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी अभिनव चौकसे, नयागांव टीआई संतोष तिवारी, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एसआई आशीष बरकड़े, एएसआई दीपेश पटेल, प्रधान आरक्षक श्यामलाल, वीपेन्द्र मिश्रा, दिनेशलाल, आरक्षक अजीत मिश्रा, चंदन द्विवेदी, विपिन गुर्जर, रघुवीर गुर्जर, विमलेश और संदीप सिंह की अहम भूमिका रही।
 

Tags:    

Similar News