गडकरी के हाथों होगा ड्रैगन पैलेस मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन - अधि. कुंभारे 

नागपुर गडकरी के हाथों होगा ड्रैगन पैलेस मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन - अधि. कुंभारे 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-08 13:10 GMT
गडकरी के हाथों होगा ड्रैगन पैलेस मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन - अधि. कुंभारे 

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. पूर्व सांसद सदस्य व कामगारों के हृदयसम्राट कर्मवीर दादासाहब कुंभारे की जन्मशताब्दी निमित्त दो दिवसीय 22 व 23 मार्च को दादासाहब कुंभारे जन्मशताब्दी वर्ष महोत्सव का आयाेजन किया गया है। 22 मार्च की शाम 5 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन व हाइवे मंत्री नितीन गडकरी के हाथों कामठी शहर में ड्रैगन पैलेस मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। उक्त जानकारी ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री अधि. सुलेखा कंुभारे ने एक पत्रक द्वारा दी। ड्रैगन पैलेस के नाम पर कामठी में मेट्रो स्टेशन बनेगा ऐसी जानकारी नितीन गडकरी द्वारा सन 2018 में ड्रैगन पैलेस टेम्पल के स्थापना दिन कार्यक्रम में दी  थी। अब मेट्रो-2 को केंद्र शासन की मंजूरी मिलने के बाद आॅटोमोटिव चौक नागपुर से कन्हान तक मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए मार्ग साफ हो गया है। अधि. सुलेखा कंुभारे के आग्रह पर नितीन गडकरी के निवास स्थान पर 6 जनवरी को बैठक आयोजित की गई । जिसमें नेशनल हाइवे, लोकनिर्माण विभाग, महा-मेट्रो के अधिकारी उपस्थित थे। नितीन गडकरी ने बैठक में मेट्रो के महाप्रबंधक ब्रिजेश दीक्षित को जगह का मुआयना करने के निर्देश दिए थे। जिस पर 27 जनवरी को संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस संदर्भ में मेट्रो के महाप्रबंधक ब्रिजेश दीक्षित से दीक्षाभूमि के सामने स्थित मेट्रो भवन कार्यालय में अधि. सुलेखा कुंभारे ने मेट्रो स्टेशन के संदर्भ में सविस्तर चर्चा की । 22 मार्च की शाम को ड्रैगन पैलेस मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन कार्यक्रम की पूर्व तैयारी में महाराष्ट्र मेट्रो रेल काॅप्रोरेशन लिमिटेड के अधिकारी जुटे हुए हंै।
 

Tags:    

Similar News