प्रिकॉशन डोज नहीं लेने वाले फ्रंट लाइन और हेल्थ , वर्कर के वेतन लगाई रोक

सतना प्रिकॉशन डोज नहीं लेने वाले फ्रंट लाइन और हेल्थ , वर्कर के वेतन लगाई रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-01 10:18 GMT
प्रिकॉशन डोज नहीं लेने वाले फ्रंट लाइन और हेल्थ , वर्कर के वेतन लगाई रोक

डिजिटल डेस्क सतना। ड्यू डेट के बाद भी प्रिकॉशन डोज नहीं लेने वाले फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर को जनवरी माह का वेतन नहीं मिलेगा। सोमवार को टाइम लिमिट की मीटिंग में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इस आशय के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम की कमिश्नर तन्वी हुड्डा, जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे , सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ और अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।  
राशन दुकानों की जांच के लिए ७ दिन की मोहलत:---
बैठक में कलेक्टर ने जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के जांच दल बनाकर ७ दिन के अंदर जिले की सभी ८१८ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण
कराते हुए जांच रिपोर्ट भी तलब की है। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में बताया गया कि ७८ प्रतिशत वितरण हुआ है।रामपुर बघेलान, सतना, मझगवां की अधिकतम दुकानों में खाद्यान्न 25 तारीख के बाद ही पहुंचता है। कलेक्टर ने परमनिया की 16 दुकानों में मिट्टी का तेल नहीं पहुंचने की शिकायत की भी जांच के निर्देश दिए।   लोक सेवा की समीक्षा में खाद्य विभाग के 6 प्रकरणों पर जिला आपूर्ति अधिकारी को अर्थदंड संबंधी नोटिस देने का निर्णय लिया गया।  
सीएम हेल्प लाइन में टॉप-५ का टॉरगेट :- 
सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले को टॉप-५ में लाने का लक्ष्य लेकर काम करें। ओवरऑल पेंडेंसी  कम करें। पिछले माह की ग्रेडिंग में सतना ७ वें नंबर पर था। 100 दिवस से अधिक की ३०३ और 300 दिवस की ५१ शिकायतें कम हुई हैं।   
 
सीएम की घोषणओं पर अमल की हिदायत :---
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दुर्गापुर में की गईं सीएम शिवराज सिंह की घोषणओं पर प्राथमिकता के आधार पर अमल किए जाने की हिदायत भी दी। उन्होंने बांध निर्माण के लिए राजस्व एवं वन भूमि विवाद का सीमांकन कराने के साथ जल संसाधन विभाग को प्रस्ताव भेजने और 574 बकरी पालक परिवारों को पशुपालन के 
के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मिनी स्मार्ट सिटी चित्रकूट और मैहर के स्वीकृत तथा निर्माणधीन कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की।

Tags:    

Similar News