जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर डॉक्टर दंपति ने वकील सहित कई को ठगा

जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर डॉक्टर दंपति ने वकील सहित कई को ठगा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-08 12:22 GMT
जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर डॉक्टर दंपति ने वकील सहित कई को ठगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जमीन खरीदी-बिक्री के मामले में डाॅक्टर दंपति ने वकील और उनके भागीदारों को लाखों रुपए से ठग लिया है। करोड़ों रुपए के चेक बाउंस हो गए हैं।  सक्करदरा थाने में आरोपी डॉक्टर दंपति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अपराध शाखा को इसकी जांच सौंपी गई है। संगम टाकीज चौक निवासी पेशे से वकील मनोहर अरमरकर ने अपने दो प्रापर्टी डीलर भागीदारों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में पारनेश्वर बोबडे और अन्य छह लोगों से मौजा चिंचभवन स्थित खसरा नंबर 307 की जमीन 1 करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपए में खरीदी की थी। जमीन की आरजे 3773.25 वर्ग मीटर है। उस समय सिलिंग में होने से इसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती थी, इसलिए बेचने और खरीदने वालों ने आपसी सहमति से यह तय किया कि जब जमीन सिलिंग से मुक्त होगी, तब इसकी उसी कीमती रजिस्ट्री की जाएगी। सिलिंग से मुक्त होने के बाद मनोहर और उसके भागीदारों ने इस जमीन को बेचने के लिए निकाला।

डॉक्टर योगेश शेंडे और उनकी पत्नी डॉक्टर प्रणाली शेंडे ने जमीन खरीदने की इच्छा व्यक्त की। संभवत: वहां पर वे अस्पताल बनवाना चाहते थे। अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक अनिल मेश्राम के अनुसार, जमीन का सौदा करीब 3 करोड़ 80 लाख रुपए में हुआ। इसमें से 1 करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपए वकील के खाते में जमा किए गए। बाकी रकम रजिस्ट्री के वक्त देने का तय हुआ था। 16 अक्टूबर 2018 को दुय्यम निबंधक कार्यालय 2 में इसकी रजिस्ट्री हुई। शेष रकम के 8 चेक वकील और उसके भागीदारों को डॉक्टर दंपति ने दिए, मगर वह चेक बाउंस हो गए। बाद में रकम देने में डॉक्टर दंपति का टालमटोल रवैया रहा। मामला थाने पहुंचा। जांच पड़ताल के दौरान 2 करोड़ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी डॉक्टर दंपति द्वारा किए जाने की बात सामने आई।  उनके खिलाफ संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। सहायक निरीक्षक अनिल मेश्राम जांच कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News