चार मंजिला इमारत गिरी, प्रशासन की सतर्कता से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
बीड चार मंजिला इमारत गिरी, प्रशासन की सतर्कता से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
डिजिटल डेस्क, बीड। पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने बुधवार दोहपर चार मंजिला इमारत गिर गई। इससे कोई हताहत नही हुआ। प्रशासन ने चार मंजिला इमारत के अंदर फंसे लोगो को तुरंत बाहर निकाला। जिससे बुजुर्गों और बच्चों सहित और लोगों को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने रहमेत नगर इलाके में आब्दुल जमाल आब्दुल गनी के परिवार की चार मंजिला इमारत है। सुबह 9 बजे के करीब एक बच्चे ने चार मंजिला इमारत एक तरफ झुकी देखी। जिसके बाद आस-पास के लोगों को जानकारी दी गई। लोग इमारत के पास इकठ्ठा हो गए। पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। एपीआई अमोल गुरले सहित पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा। इमारत खाली कराई गई। महावितरण को जानकारी देकर बिजली बंद करा दी गई। लोगो को तुरंत बाहर निकाला गया। एक घंटे के भीतर ही चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। कोई भी घटना नही होने से लोगों ने राहत की सांस ली ।
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
माना जा रहा है की चार मंजिला इमारत काफ़ी पुरानी थी। जिलाधिकारी राधाबिनोद शर्मा, नगर निगम के मुख्यधिकारी ढाकणे ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और जांच के आदेश दिए।
लाखो के सामान का नुकसान
चार मंजिला इमारत में कुछ लोग रहते थे, जो इमारत के बाहर तुरंत निकलने से बच गए, इमारत के गिरने पर लाखों के सामान का नुक्सान हो गया है।