अकोला - पारस हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की मदद

मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता का एलान अकोला - पारस हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की मदद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-10 17:27 GMT
अकोला - पारस हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अकोला के बालापुर तहसील के विद्युत नगर पारस में बाबूजी महाराज संस्थान के पास मंदिर के टिन शेट पर पेड़ गिरने से मृत हुए सात लोगों के परिजनों को प्रत्येक चार-चार लाख रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री सहायता निधि से यह मदद दी जाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सरकारी खर्च से सभी घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अकोला के जिला प्रशासन से घटना के बारे में जानकारी हासिल की है। जबकि अमरावती में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पारस में हुई घटना में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 लोग जख्मी हुए हैं। जख्मियों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जख्मियों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। अकोला जिला प्रशासन को घायलों के उपचार की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं। फडणवीस ने कहा कि पारस में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। किसी को इस घटना का अंदाजा नहीं था। इससे पहले रविवार की शाम आंधी और ओलावृष्टि के कारण मंदिर के टिन शेड पर पेड़ गिर गया था। 

Tags:    

Similar News