पटरी पार करते वक्त एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पटरी पार करते वक्त एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-14 13:09 GMT
पटरी पार करते वक्त एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के उपनगर बोरीवली इलाके में पटरी पार करते समय एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। चारों लोग कोकण के सिंधुदुर्ग इलाके से लंबी दूरी की ट्रेन से आ रहे थे। लेकिन ट्रेन बोरवली स्टेशन के करीब खड़ी हो गई। स्टेशन करीब देखकर घर जल्दी पहुंचने के उद्देश्य से चारों लोग ट्रेन से उतर गए और पटरी पार करने के लिए आगे बढे पर इस बीच चारों दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रही लोकल ट्रेन के सामने आ गए। जिससे चारों बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद चारों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

कांदिवली सिग्नल के पास हुआ हादसा 
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह के साढे पांच बजे बोरीवली कांदिवली के सिग्नल के पास उस समय हुआ जब चारों पटरी पार कर रहे थे। वहीं मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी अारजे भिसे ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवो को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। रिपोर्ट में मौत को लेकर कोई दूसरी वजह नहीं बताई गई है। जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके नाम सागर चव्हाण,साईप्रसाद चव्हाण,दत्ता प्रसाद चव्हाण, व मनोज चव्हाण है। 
 

Similar News