तस्कर सहित चार आरोपियों की हुई जेल रवानगी
गुटखा तस्करी मामला तस्कर सहित चार आरोपियों की हुई जेल रवानगी
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के माजलगांव शहर में पावर हाउस रोड के पास पुलिस ने एक वाहन जब्त किया। जिसमें लाखों का माल था। वाहन के जरिए गुटखा तस्करी की जा रही थी। इस मामले में आरोपी सक्राते सहत चार आरोपियों को 30 अगस्त को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपियों को 14 दिन के लिए जिलाकारागृह भेज दिया। जानकारी के अनुसार पावर हाउस रोड इलाके में एक वाहन से 29 अगस्त को लाखों रूपए का गुटखा भेजा जा रहा था। जिसकी तस्करी की जानकारी पुलिस अधीक्षक के दस्ते को मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जाल बिछाया और बिना नंबर का वाहन जांचने पर गुटखा की 21 बोरियां बरामद हुई।
चालक रमेश यादव से पूछताछ करने पर गुटखा तस्कर अशोक संक्राते का होने की जानकारी मिली। पुलिस ने अशोक सक्रांते (निवासी दत्त कॉलोनी माजलगांव ), बालु उर्फ गुंडीबा शिनगारे (निवासी फुलेनगर तहसिल माजलगांव), किशोर बबन शिंदे (निवासी फुलेनगर माजलगांव) को गिरफ्तार किया । गुटखा वाहन सहित लाखो का माल जब्त किया गया। पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपियों को अदालत में पेश किया था। न्यायधीश ने गुटखा तस्कर अशोक संक्राते और उसके साथियों को 14 दिन के लिए जिला कारागृह भेज दिया।