प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई को उतारा मौत के घाट

सतना प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई को उतारा मौत के घाट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-02 10:18 GMT
प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के दलदल में खून के रिश्ते और दोस्ती में विश्वासघात की ऐसी इबारत लिखी गई कि जांच करने वाली पुलिस टीम भी भौचक्की रह गई। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दलदल के महेन्द्र सिंह टोला निवासी राजकुमार पुत्र बाबूलाल साकेत 28 वर्ष की हत्या उसकी छोटी बहन रोशनी पुत्री बाबूलाल साकेत 26 वर्ष ने अपने ही गांव के प्रेमी रमेश पुत्र भइयालाल साकेत 32 वर्ष के साथ मिलकर कर दी थी। आरोपियों ने कत्ल को खुदकुशी का रूप देने का भी प्रयास किया था, मगर पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम करते हुए 5 दिन के अंदर ही हकीकत सामने लाकर दोनों को पकड़ लिया।  दोनों लोग प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक की नाराजगी और डांटफटकार से परेशान थे। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार के नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा एसपी ने की है। गौरतलब है कि 28 मई की सुबह नए घर से लगभग 3 सौ मीटर दूर खाली मैदान में राजकुमार साकेत की छत-विक्षत लाश मिली थी। उसका गला बुरी तरह कटा हुआ था और जीआई तार फंसी थी। शरीर पर विद्युत करंट से जलने के निशान भी पाए गए थे। लिहाजा शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज रीवा में कराया गया, जिसमें सिर के पीछे भारी चीज से चोट पहुंचाने के बाद गले में तार कसकर हाईटेंशन करंट फैलाने की जानकारी दी गई थी।

सुसाइड नोट से गुमराह करने की कोशिश:-
घटना स्थल पर पुलिस को मृतक का मोबाइल और एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें राजकुमार के हवाले से लिखा गया था कि मैं अपनी प्रेम प्रसंग में नाकामी
से परेशान होकर खुदकुशी कर रहा हूं, साथ ही दोस्त रमेश के खाते में फोन-पे के जरिए 12 हजार रुपए भेजकर उक्त रकम माता-पिता तक पहुंचाने की बात भी लिखी थी। मगर जब सुसाइड नोट परिजनों को दिखाया गया तो उन्होंने लिखावट बेटे की होने से इंकार कर दिया, वहीं युवक के पुरानी कॉपी-किताब में लिखे गए शब्दों से मिलान नहीं हुआ। उसके मोबाइल की कॉल हिस्ट्री और अन्य डाटा डिलीट किया गया था। ऐसे में पुलिस ने बारीकी से पड़ताल की तो रमेश साकेत की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, लिहाजा उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने राजकुमार की छोटी बहन और अपनी प्रेमिका रोशनी के साथ मिलकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम:-
दलदल में कियोस्क चलाने वाले आरोपी ने बताया कि राजकुमार के घर आने-जाने के दौरान उसकी बहन रोशनी से दोस्ती हो गई और दोनों के बीच शारीरिक सम्बंध भी बन गए, मगर जब यह बात राजकुमार को पता चली तो उसने नाराजगी जताते हुए बहन को डाट-फटकार लगाई और मिलने पर भी पाबंदी लगा दिया। ऐसे में जब मिलना मुश्किल हो गया तो किसी तरह बातचीत कर दोनों लोगों ने युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 27 मई की रात तकरीबन 12 बजे आरोपी रमेश दबे पांव रोशनी के घर पहुंच गया और उसकी कॉपी में सुसाइड नोट लिखकर जेब में रख लिया।

युवती ही लाई घटना स्थल तक:-
इसके बाद नित्यक्रिया के बहाने रोशनी अपने भाई को नए घर से लगभग 3 सौ मीटर दूर रामबहोर प्रजापति के निर्माणाधीन मकान के पास ले गई, जहां पहले से छिपे रमेश ने पीछे से आकर सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार किया तो राजकुमार बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा, तब उसके गले में जीआई तार बांधकर दूसरा सिरा 11 हजार केवी विद्युत लाइन पर फेंक दिया, जिससे पूरे शरीर में करंट दौड़ गया और युवक का गला भी कट गया। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके मोबाइल में फोन-पे ऐप के जरिए 12 हजार रुपए अपने खाते में भेजकर रकम माता-पिता तक पहुंचाने का मैसेज भी कर लिया। इतना ही नहीं सुसाइड नोट भी वहीं रख दिया, मगर पुलिस की जांच में सारे पैंतरे नाकाम हो गए और हमेशा-हमेशा के लिए मिलने के लिए किए गए कत्ल के आरोप में रमेश के साथ ही रोशनी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


 

Tags:    

Similar News