6 सालों से फरार गौरी यादव गैंग का इनामी डकैत गिरफ्तार, अपहरण व फिरौती के मामले हैं दर्ज
6 सालों से फरार गौरी यादव गैंग का इनामी डकैत गिरफ्तार, अपहरण व फिरौती के मामले हैं दर्ज
डिजिटल डेस्क सतना। गौरी यादव गिरोह के इनामी हार्डकोर मेंबर को बरौंधा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश पिछले 6 सालों की जा रही थी। टीआई पीसी कोल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत थाना बहिलपुरवा के बेउहनपुरवा निवासी कमलेश यादव पुत्र सोहनलाल यादव के खिलाफ वर्ष 2015 में अपहरण और फिरौती का अपराध दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी गई, पर डकैत हाथ नहीं आया। हाल ही में एक दफा फिर से खोजबीन शुरू की गई, तभी 3 मार्च की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कमलेश खोही घाटी से यूपी की तरफ जा रहा है, तब थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए डकैत को पकड़ लिया। इस कार्रवाई में एसआई एसके झारिया, प्रधान आरक्षक विमल सिंह, आरक्षक रविकांत यादव, विकेश पटेल, मयंका साकेत और सैनिक राजमणि द्विवेदी शामिल थे।
अपहरण कर मांगी थी फिरौती-
आरोपी कमलेश यादव ने 4 जनवरी 2015 को अंतरराज्यीय गैंग के सरगना और डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव के साथ बरौंधा क्षेत्र के लालपुर गांव से रामप्रसाद शिवहरे के परिजन को अगवा कर लिया था, और फिरौती की मांग की थी। डकैतों ने रूपए नहीं मिलने पर अपहृत को जान से मार डालने की धमकी भी दी थी। इस वारदात पर पीडि़त के परिजनों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 386 एवं 11/13 एडी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।