जिंदा बिजली तारों के संपर्क में आने से 5 वन्यजीवों की मौत, 2 तेंदुए,2 भालू व 1 हिरण शामिल

जिंदा बिजली तारों के संपर्क में आने से 5 वन्यजीवों की मौत, 2 तेंदुए,2 भालू व 1 हिरण शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-01 12:25 GMT
जिंदा बिजली तारों के संपर्क में आने से 5 वन्यजीवों की मौत, 2 तेंदुए,2 भालू व 1 हिरण शामिल

डिजिटल डेस्क , नागपुर।  विदर्भ के जंगलों में वन्यजीवों के शिकार का मामला थमते नहीं दिख रहा है। शनिवार को भद्रावती वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिजली तारों के संपर्क में आने से 5 वन्यजीवों की मौत की खबर सामने आई है। जिससे पूरे वनविभाग में खलबली मच गई है। मरनेवाले वन्यजीवों में दो तेंदुए, 2 भालू व एक हिरण शामिल है। संभवत राज्य में पहली बार इस तरह एक साथ पांच वन्यजीवों के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का पंचनामा करने पर उन्हें वन्यजीवों का शिकार करने को लेकर कई पहलू उजागर हुए हैं। जिसमें महत्वपूर्ण बात यह रही कि, इन वन्यजीवों की मौत 3 दिन पहले ही हुई थी।

 

 

Tags:    

Similar News