मेडिकल कॉलेज में पाँच दिवसीय न्यूरोइंडोस्कोपी फेलोशिप प्रोग्राम शुरू

दूरबीन से हुए ब्रेन व रीढ़ के जटिल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में पाँच दिवसीय न्यूरोइंडोस्कोपी फेलोशिप प्रोग्राम शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 12:01 GMT
मेडिकल कॉलेज में पाँच दिवसीय न्यूरोइंडोस्कोपी फेलोशिप प्रोग्राम शुरू

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में न्यूरोसर्जरी विभाग के अंतर्गत पाँच दिवसीय न्यूरोइंडोस्कोपी फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत बुधवार से हो गई। पहले दिन दूरबीन पद्धति से सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 4 जटिल ऑपरेशन किए गए। इसमें मंडला जिले से आई 8 वर्षीय बच्ची जो कि सिर में पानी भरने की समस्या से पीड़ित थी, का ऑपरेशन हुआ। बच्ची के पिता आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थे, ऐसे में इस ऑपरेशन का खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं था। बच्ची का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क किया गया। इसके अलावा एक 62 वर्षीय महिला के सिर से इंडोस्कोपी कर ट्यूमर निकाला गया। वहीं ट्राइजेमिनल न्यूरॉल्जिया से पीड़ित 43 वर्षीय पुरुष और 47 वर्षीय पुरुष की एंडोस्कोपिक डिस्केक्टॉमी की गई। 
प्रोग्राम की अध्यक्षता  कर रहे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वायआर यादव के साथ डॉ. शैलेंद्र रात्रे, डॉ. विजय परिहार, डॉ. केतन हेडाउ, डॉ. एमएन स्वामी ने ये ऑपरेशन किए। सभी ऑपरेशन्स का लाइव प्रसारण स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी इन न्यूरो सर्जरी में किया गया। जहाँ प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों की मौजूदगी में ऑपरेशन की जटिलताओं को समझा और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

Tags:    

Similar News