भाजपा से चुनाव लड़ रहे पांच उम्मीदवारों ने पहले कांग्रेस से मांगी थी टिकट
शहडोल भाजपा से चुनाव लड़ रहे पांच उम्मीदवारों ने पहले कांग्रेस से मांगी थी टिकट
डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगर पालिका शहडोल चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अलग-अलग वार्ड के पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले कांग्रेस से टिकट मांगी थी। टिकट के लिए कुछ ने तो आवेदन तक दे दिया था। वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने करीबियों से संदेश भिजवाया। टिकट के लिए दूसरे तरह के भी प्रयास भी किए। शायद इन उम्मीदवारों को भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि हुआ उल्टा। इन्हे कांग्रेस से टिकट नहीं मिली, लेकिन भाजपा ने टिकट देकर मैदान में उतार दिया। इतना ही नहीं मतदान की तिथि 27 सितंबर जैसे-जैसे करीब आ रही है, तो अब फीडबैक आना भी शुरु हो गया है। इस बीच वर्तमान में आ रहे फीडबैक ने रणीनीतिकारों की नींद उड़ा दी है।
भाजपा की टिकट घोषणा के साथ ही सिंधी समाज के एक तबके में बढ़ी नाराजगी
शहडोल नगर पालिका चुनाव में भाजपा की टिकट घोषणा के साथ ही सिंधी समाज का एक बड़ा तबका नाराज है। समाजजनों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपा से सिंधी समाज को एक भी टिकट नहीं मिली। यह स्थिति तब है जब पूर्व में समाज से कई लोग अलग-अलग वार्ड में पार्षद रहे हैं। सिंधी समाज से नगर पालिका शहडोल के अध्यक्ष भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहडोल नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सिंधी समाज से दो लोगों को टिकट दी है।
इस बारे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने टिकट वितरण में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है। सिंधी समाज से दो टिकट पार्टी ने दी है। यह अलग बात है कि भाजपा ने शहर में एक भी वार्ड को सिंधी समाज के अनुकूल नहीं समझा। टिकट वितरण से पहले कई लोगों ने टिकट मांगी थी, बाद में पता चला कि उनमें से कुछ को दूसरी पार्टी से टिकट मिली है।
उधर इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह का कहना है कि सिंधी समाज के कई वरिष्ठ हमारे साथ प्रचार कर रहे हैं। प्रकाश जगवानी, महेश भागदेव तो साथ में ही हैं। टिकट वितरण के बाद सिंधी समाज की नराजगी जैसी कोई बात नहीं है। जहां तक बात टिकट की है तो जिन लोगों ने हमारे यहां आवेदन दिया उन्ही में से टिकट दिया गया। हमने तो टिकट भी पहले जारी की थी।