बैंक के कंट्रोल पैनल में शार्ट-सर्किट से भड़की आग

सतना बैंक के कंट्रोल पैनल में शार्ट-सर्किट से भड़की आग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-14 12:16 GMT
बैंक के कंट्रोल पैनल में शार्ट-सर्किट से भड़की आग

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राजेन्द्र नगर गली नम्बर- 7 में संचालित स्टेट बैंक की सिविल लाइन ब्रांच में सोमवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे कंट्रोल पैनल में शार्ट-सर्किट से आग लग गई, जिससे ब्रांच में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां मौजूद मैनेजर सौरभ मेहता ने सूझबूझ दिखाते हुए सहकर्मी जेपी तिवारी के साथ मिलकर सीओटू सिलेंडर से पैनल पर छिड़काव कर दिया, जिससे आग तो बुझ गई, मगर परिसर में धुंआ फैल गया। इस घटना के समय ब्रांच में मैनेजर समेत 5 कर्मचारी और एक दर्जन से ज्यादा ग्राहक मौजूद थे, जो सुरक्षित बाहर निकल गए। आग लगने के कारण बैंक का कामकाज आगे नहीं हो पाया।
बड़ी घटना टली ---
बैंक कर्मियों की समझदारी से आग फैलने से पहले ही बुझा दी गई, जिससे बड़ी घटना टल गई और जन-धन की कोई हानि नहीं हुई, वहीं आगजनी के दौरान कर्मचारियों ने कैश काउंटर से नकदी के साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिए। मामूली चूक से भी भारी नुकसान हो सकता था। घटना के बाद सिटी कोतवाल एसएम उपाध्याय ने पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी, तो नगर निगम का अमले ने भी बैंक का जायजा लिया। बताया गया है कि ब्रांच के बगल में ही टं्रासफार्मर लगा है, जिसमें कोई तकनीकी गड़बड़ी आने से इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट-सर्किट हो गया।

Tags:    

Similar News