बुजुर्ग से ठगी करने वाले शिवसेना के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बुजुर्ग से ठगी करने वाले शिवसेना के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-27 13:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जमीन दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से ठगी करने वाले शिवसेना के उत्तर भारतीय नेता रामप्रसिद्ध दुबे और उसके तीन साथियों के खिलाफ ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। 72 वर्षीय शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने फर्जी कंपनी बनाकर उनसे 10 साल पहले मुरबाड इलाके में जमीन देने के नाम पर 1 लाख 23 हजार रुपए ले लिए लेकिन न जमीन उनके नाम की गई और ना ही पैसे वापस किए गए। आरोप है कि राजनीतिक पार्टी से जुड़ा आरोपी पैसे वापस मांगने पर शिकायतकर्ता और उनके परिवार को अपने रसूख के बल पर प्रताड़ित कर रहा है। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर बुुजुर्ग ने पुलिस की शरण ली है।

आरोपियों ने इस तरह लिया झांसे में

मामले में साकीनाका पुलिस ने बरेंद्र नाथ की शिकायत पर दुबे से साथ हरिशंकर वैश्य, अब्बास सैयद और विजय यादव नाम के आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। बरेंद्र नाथ ने पुलिस को बताया कि साल 2009 में वे अपने घर के पास ही रहने वाले वैश्य के संपर्क में आए। वैश्य ने उन्हें बताया कि दूसरे आरोपियों और उनकी रत्नसिद्धी डेवलपर्स नाम की एक कंपनी है जो जमीनों की खरीद बिक्री का व्यवसाय करती है। वैश्य और दुबे उन्हें मुरबाड इलाके के टोकवणे नाका इलाके में ले गए और चार गुंठा जमीन दिखाई। दोनों ने झांसा दिया कि वहां जल्द ही रेल लाइन पहुंच जाएगी और जमीन की कीमत कई गुना बढ़ जाएगी। इसके बाद बरेंद्र नाथ से 1 लाख 23 हजार रुपए ले लिए गए लेकिन आरोपियों ने जमीन उनके नाम नहीं की। यही नहीं पैसे वापस मांगने पर भी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। परेशान बरेंद्र नाथ ने इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि आरोपियों ने क्या दूसरे लोगों से भी ठगी की है। 
 

Tags:    

Similar News