चिकित्सक से अभद्रता करने वाली महिलाओं के खिलाफ एफआईआर

चिकित्सक से अभद्रता करने वाली महिलाओं के खिलाफ एफआईआर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-29 16:48 GMT
चिकित्सक से अभद्रता करने वाली महिलाओं के खिलाफ एफआईआर



ओमती पुलिस ने चिकित्सक सुरक्षा अधिनियम के तहत दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित एक िनजी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक से अभद्रता एवं गाली-गलौज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अस्पताल की ओर से दी गई शिकायत की जाँच के आधार पर ओमती पुलिस ने चिकित्सक सुरक्षा अधिनियम के तहत दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
पुलिस के अनुसार सिटी हॉस्पिटल कर्मी अभिषेक चक्रवर्ती द्वारा थाने में दी गई शिकायत में बताया गया था कि अस्पताल में कार्यरत डॉ. प्रदीप पटैल कोरोना संक्रमित मरीजोंं का इलाज करने के विशेषज्ञ हैं। विगत 19 अप्रैल को महिला स्वाति तिवारी व एक अन्य महिला अपने पिता भरत तिवारी को साँस लेने में तकलीफ होने के कारण डॉ. पटैल के पास लेकर आई थीं। उन्हें सीटी स्कैन की सलाह दी गई थी। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण होना पाए जाने पर उन्हें भर्ती करने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजनों ने मरीज को भर्ती नहीं कराया था। उसके बाद 22 अप्रैल को स्वाति तिवारी व एक अन्य महिला अस्पताल पहुँचीं और डॉ. प्रदीप पटैल से मरीज की रिपोर्ट निगेटिव होने की बात को लेकर गाली-गलौज व अभद्रता कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे उनकी व अस्पताल की छवि धूमिल हुई है। शिकायत के आधार पर स्वाति तिवारी व एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  

 

Tags:    

Similar News