कोरोना से बचाने वाले गद्दे का दावा करने वाले दुकानदार के खिलाफ FIR, चिकन-अंडा न खाने की सलाह देने वाले दो धराए

कोरोना से बचाने वाले गद्दे का दावा करने वाले दुकानदार के खिलाफ FIR, चिकन-अंडा न खाने की सलाह देने वाले दो धराए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-18 15:23 GMT
कोरोना से बचाने वाले गद्दे का दावा करने वाले दुकानदार के खिलाफ FIR, चिकन-अंडा न खाने की सलाह देने वाले दो धराए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भिवंडी इलाके में कोरोना विषाणु निरोधक गद्दा बेचने का दावा करने वाले अरिहंत मैट्रिसेस के मालिक के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। गद्दे बेचने वाली इस दुकान की ओर से एक गुजराती अखबार में विज्ञापन जारी कर दावा किया गया था कि उसकी दुकान में कोरोना विषाणु रोधक गद्दा उपलब्ध है। इस गद्दे पर सोनेवालों पर कोरोना का कोई असर नहीं पड़ेगा। इस गद्दे से कोरोना का प्रसार रोका जा सकता है। इस विज्ञापन के आधार पर अफवाह फैलाने के लिए स्थानीय मेडिकल अधिकारी बालासाहब डावखर ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ कोरोना के उपचार को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) व आपदा प्रबंधन कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

चिकन-अंडा न खाने की सलाह देने वाले दो गिरफ्तार

 सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से चिकन-अंडा खाने से कोरोना वायरस होने की अफवाह फैलाने वाले दो लोगों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश और आंध्रप्रदेश से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बुधवार को प्रदेश के पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने यह जानकारी दी। केदार ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से पोल्ट्री व्यवसाय करने वाले किसानों को राहत मिलेगी। केदार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर फेसबुक, वाट्सएप, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर कुक्कुट मांस और अंडे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसी अफवाहों के कारण कुक्कुट पालन करने और कुक्कुट खाद्य बनाने वालों के व्यवसाय को नुकसान पहुंच रहा है। इसके मद्देनजर मोबाइल फोन पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। केदार ने कहा कि कुक्कुट उत्पादन द्वारा कोरोना वायरस नहीं हो सकता। इसके लिए नागरिकों को भी सतर्क रहना चाहिए।
 

Tags:    

Similar News