सोमवार को ही राजभवन पहुंची थी एमीएससी सदस्यों वाली फाइल

सोमवार को ही राजभवन पहुंची थी एमीएससी सदस्यों वाली फाइल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-03 15:57 GMT
सोमवार को ही राजभवन पहुंची थी एमीएससी सदस्यों वाली फाइल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) में सदस्यों की नियुक्ति की फाइल राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के पास प्रलंबित होने के आरोपों को लेकर राजभवन सचिवालय ने स्पष्टीकरण दिया है। राजभवन के प्रवक्ता ने कहा कि एमपीएससी में सदस्यों की नियुक्ति की सिफारिश वाली फाइल राज्यपाल के पास 2 अगस्त, सोमवार  को दोपहर बाद राजभवन को प्राप्त हुई है। राजभवन सचिवालय ने कहा कि राज्यपाल के पास सदस्यों की नियुक्ति की फाइल विचाराधीन है।

इसके पहले भाजपा के नेताओं ने एमपीएससी में सदस्यों की नियुक्ति में देरी को लेकर महाविकास आघाड़ी सरकार पर सवाल खड़े किए थे। सोमवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने कहा था कि सरकार को एमपीएससी में सदस्यों की नियुक्ति के लिए वाझे जैसे अधिकारी चाहिए क्या? इसके जवाब में प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा था कि राज्य सरकार ने एमपीएससी में तीन सदस्यों की नियुक्ति के लिए नाम राज्यपाल के पास भेजा है। राज्यपाल के पास नियुक्ति संबंधी फाइल प्रलंबित है। हमें अपेक्षा है कि राज्यपाल सदस्यों की नियुक्ति की फाइल पर जल्द हस्ताक्षर करेंगे।  

 

Tags:    

Similar News