पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, 2 फरार की तलाश  

डिवरे हत्याकांड पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, 2 फरार की तलाश  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-07 13:29 GMT
पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, 2 फरार की तलाश  

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। शिवसैनिक तथा यवतमाल कृषि उपज मंडी के संचालक सुनील डिवरे हत्याकांड में फरार तीन आरोपियों में से एक आरोपी को आज रविवार को यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने यवतमाल शहर से ही गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान भांब राजा निवासी सूरज मनवर बताया जा रहा है। पुरानी रंजिश के चलते शिवसैनिक डिवरे की 3 फरवरी की रात 8 बजे उनके ही घर के सामने गोली मारकर और कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के बाद भांब राजा गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। जिससे गांव में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। तो घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें पवन सोननकर, वैभव सोननकर, रोहित भोपडे, सुरेश पाथरीकर का समावेश था। लेकिन फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करो और हत्याकांड की साजिश रचनेवालों का पता लगाने की मांग करते हुए शिवसैनिक आक्रमक हो गए थे। जिससे पूर्व मंत्री तथा विधायक संजय राठोड के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जिला अधीक्षक कार्यालय में दस्तक देते हुए जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना भी शनिवार 5 फरवरी को यवतमाल पहुचे थे। इस दौरान उन्होने भांब राजा पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। जिसके बाद वे यवतमाल ग्रामीण थाने में आए। वहां गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की व एसपी भुजबल को मामले को लेकर आवश्यक टीप्स भी दी। जिसके बाद आज रविवार को इस मामला का फरार आरोपी सूरज मनवर को यवताल ग्रामीण थाने के कर्मचारी संजय राठोड और नितिन जाधव यवतमाल से ही  धरदबोचा है। बचे 2 फरार आरोपियों को पुलिस कब तक पकड़ती है इसपर सभी की नजरे लगी हुई है। 

 

Tags:    

Similar News