महिला पटवारी और पूर्व कोटवार 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए
सीमांकन और नक्शा पास करने के एवज मांग रही थी घूस महिला पटवारी और पूर्व कोटवार 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सीमांकन और नक्शा पास करने के एवज में रिश्वत माँगने वाली बरेला तहसील की महिला पटवारी ममता मोटवानी और पूर्व कोटवार प्रकाश झारिया को लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को दबोच लिया। उक्त महिला पटवारी और पूर्व कोटवार ने 12 हजार रुपए की रिश्वत माँगी थी। दोनों को गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त टीम ने उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया। इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि संत नगर ग्वारीघाट निवासी राजेन्द्र श्रीपाल की बरेला में कृ?षि भूमि है। उक्त भूमि का सीमांकन कराने के लिए उसने 3 मार्च को बरेला तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। यह आवेदन वहाँ पदस्थ पटवारी ममता मोटवानी के पास पहुँचा। ममता ने पूर्व कोटवार प्रकाश झारिया के माध्यम से राजेन्द्र से 15 हजार रुपए की रिश्वत माँगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रुपए मिलते ही उसका कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद राजेन्द्र और ममता के बीच 12 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
रकम लेकर बुलाया तहसील कार्यालय में
पीडि़त के अनुसार उसे ममता ने यह भी आश्वासन दिया था कि रुपए मिलते ही सीमांकन के साथ नक्शा भी पास कर दिया जाएगा। ममता ने रिश्वत की रकम लेकर शुक्रवार को राजेन्द्र को बरेला तहसील कार्यालय बुलाया था। इस दौरान राजेन्द्र ने मामले की ?शिकायत लोकायुक्त संगठन से कर दी। इस पर टीम शुक्रवार की दोपहर वहाँ पहुँच गई और जैसे ही राजेन्द्र रिश्वत की रकम लेकर पटवारी के कक्ष में पहुँचा तो वहाँ पूर्व कोटवार प्रकाश झारिया भी बैठा हुआ था। पटवारी ममता और पूर्व कोटवार प्रकाश को रिश्वत की रकम लेते हुए लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया।