बेहोश मिली मंदबुद्धि युवती, पुलिस ने दो शब्दों के सहारे पहुंचाया माता-पिता

बेहोश मिली मंदबुद्धि युवती, पुलिस ने दो शब्दों के सहारे पहुंचाया माता-पिता

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-09 12:54 GMT
बेहोश मिली मंदबुद्धि युवती, पुलिस ने दो शब्दों के सहारे पहुंचाया माता-पिता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की सजगता और सूझबूझ कई बार बिगड़े काम भी बना देती है और कई बार बिछड़ों को भी मिला देती है। ऐसा ही एक वाकया वडाला इलाके में सामने आया। यहां लावारिस हालत में मिली एक 18 साल की मंदबुद्धि युवती को सिर्फ दो शब्दों के सहारे पुलिस उसके परिवार तक पहुंचाने में कामयाब रही। दरअसल लड़की पुलिस को अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रही थी और सिर्फ सत्संग और भाईंदर बोले जा रही थी। इसी के सहारे पुलिस की जांच आगे बढ़ी और वह उसके सूरत में रहने वाले परिवार से संपर्क करने में कामयाब रही।
पुलिस ने वाट्सअप पर शेयर की तस्वीर:  सीनियर इंस्पेक्टर परशुराम कार्यकर्ता ने बताया कि एक जनवरी को फोन पर पुलिस को बताया गया कि नई बीपीटी कालोनी के पास एक लड़की बेहोश हालत में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को अस्पताल ले गई। लड़की की हालत में सुधार के बाद पुलिस स्नेहा डोंबाले और पीएसआई संदीप पवार ने उससे नाम पता जानने की कोशिश की लेकिन वह कुछ नहीं बता पा रही है। काफी प्रयास के बाद लड़की ने सिर्फ दो शब्द बोले सत्संग और भाईंदर। इतना सुराग पुलिस के लिए काफी था। पुलिस ने भाईंदर इलाके में एक दिसंबर के आसपास हुए सत्संग की जानकारी इकठ्ठा की तो पता चला कि वहां डेरासच्चा का एक सत्संग हुआ था। इसके बाद वडाला पुलिस ने भाईंदर पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि एक परिवार ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी। गुजरात में रहता है परिवार: पुलिस को यहां शिकायतकर्ता दलसुखभाई पटेल का नंबर मिला जो गुजरात स्थित सूरत के रहने वाले थे। पुलिस ने पटेल से संपर्क किया और वाट्सएप के जरिए लड़की की तस्वीरें भेजी तो पटेल ने इस बात की पुष्टि की कि वह लड़की उनकी फाल्गुनी पटेल है जो मानसिक रूप से कमजोर है। परिवार सत्संग में शामिल होने सूरत से भाईंदर गया था इसी दौरान वह खो गई थी। इसके बाद पुलिस ने कागजात की जांच पड़ताल और दावों की पुष्टि के बाद लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया। 

Similar News