बैंड बाजा बारात नहीं रहने से कलाकारों पर आई भूखे रहने की नौबत

बैंड बाजा बारात नहीं रहने से कलाकारों पर आई भूखे रहने की नौबत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-31 11:25 GMT
बैंड बाजा बारात नहीं रहने से कलाकारों पर आई भूखे रहने की नौबत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के कारण शादी-ब्याह नहीं हो रहे हैं। जिससे इनमें बेंड बजानेवालों पर व 15 दिनों से चिंधी बाजार बंद रहने से इस व्यवसाय पर उदनिर्वाह करनेवालों पर भूखे रहने की नौबत आ गई है। ऐसे में प्रशासन की ओर से ऐसे परिवार को अनाज वितरण की मांग लहु सेना प्रमुख संजय कठाडे की है।
ग्रीष्म में शादी-ब्याह के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर किये जाते हैं। जिसमें बेंड बजानेवाले काम कर अपने परिवार का उदनिर्वाह करते हैं। लेकिन इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर रहने से इस बार शादी-ब्याह का भी आयोजन नहीं है। ऐसे में इन्हें काम से महरूम रहना पड़ रहा है। इसी तरह चिंधी बाजार में पूराने कपड़े बेच अपना जीवन चलानेवालों पर भी संकट आ गया है।

15 दिनों से बाजार बंद रहने के कारण इन्हें भी कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। जिससे इनके परिवार पर भूखे मरने की नौबत आ गई है। उपरोक्त सेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पालक मंत्री नितिन राउत व जिला अधिकारी राजेश ठाकरे से इनकी ओर ध्यान देने का निवेदन किया है। भांडे प्लॉट , दसरा रोड मांगपूरा , कांचिपुरा , रामदासपेठ , नवीन शुक्रवारी , गुलाबबाबा मठ, सिरसपेठ , चिंचभवंन , कर्नलबाग , लाकडीपूल , हत्तीनाला, बरीपुरा लालगंज , पारडी मातंग पुरा , आणि मातंगपूर खामला, अंबाझरी, हिलटॉप पांढराबोडी आदि बस्तियों में प्रशासन की ओर से अनाज की मदद करने को कहा है।

 

Tags:    

Similar News