बैलगाड़ी सहित बह गई किसान की पत्नी, बाल-बाल बचे दो

यवतमाल बैलगाड़ी सहित बह गई किसान की पत्नी, बाल-बाल बचे दो

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-05 12:32 GMT
बैलगाड़ी सहित बह गई किसान की पत्नी, बाल-बाल बचे दो

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। महागांव तहसील में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश में काली टेंभी के नाले में बाढ़ आ गई। इस बीच बैलगाड़ी पर सवार होकर किसान पति-पत्नी और एक अन्य ऐसे तीन लोग नाला पार कर रहे थे। पानी का बहाव तेज होने से बैलगाड़ी समेत यह तीनों बह गए। उसमें से 2 लोग किसी तरह बच गए जबकि किसान की पत्नी पानी के साथ बहती चली गई। बाढ़ में बही महिला का नाम काली टेंभी गांव निवासी कमला मारोती पवार (55) है। जानकारी के अनुसार महागांव में गुरुवार दोपहर मूसलाधार बारिश हुई। इससे नाले को बाढ़ आई थी। खेत नाले के उस पार था। इससे जाते समय यह लोग बैलगाड़ी से ही गए थे और वापस आते समय बैलगाड़ी में बैठकर आ रहे थे। नाले पर से पानी बह रहा था लेकिन किसान मारोती पवार(60) को विश्वास था कि वह नाला पार कर लेंगे। बैलगाड़ी पर मारोती, उसकी पत्नी कमला और मरगु मसु जाधव ऐसे तीन लोग सवार थे। लेकिन तेज बहाव के साथ बैलगाड़ी के साथ सभी बह गए। इसमेंं मारोती और मरगु किसी तरह बच गए। लेकिन पत्नी कमला तेज बहाव के साथ बहती चली गई। इसी बाढ़ के पानी में 2 बैलों की मौत हो गई। बाढ़ के पानी का अनुमान मारोती को नहीं था। इससे यह घटना घटी। समाचार लिखे जाने तक कमला का पता नहीं चल पाया था। पटवारी बी.जी.चव्हाण को इस बारे में जानकारी दी गई। वह  बचाव दल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे और महिला की खोज जारी थी। 

Tags:    

Similar News