फडणवीस का आरोप - बजट का 57 फीसद हिस्सा इस्तेमाल कर रही राकांपा 

चर्चा फडणवीस का आरोप - बजट का 57 फीसद हिस्सा इस्तेमाल कर रही राकांपा 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-14 16:29 GMT
फडणवीस का आरोप - बजट का 57 फीसद हिस्सा इस्तेमाल कर रही राकांपा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने अपने बजट में केंद्र सरकार की योजनाओं का खुद श्रेय ले लिया है। दूसरे के बच्चे का श्रेय लेने की परिपाटी चल रही है। बजट का 57 फीसदी राकांपा कोटे के मंत्रियों के विभागों को मिला है। सबसे घाटे में शिवसेना रही है। यह बात विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को सदन में कही। वे बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही। फडणवीस ने कहा कि वित्तमंत्री अजित पवार ने बजट को पंचसुत्री बजट बताया है लेकिन उन्होंने अपने मित्र दलो को मुश्किल में डाल दिया है। कांग्रेस के कोटे वाले स्कूली शिक्षा विभाग और शिवसेना के कोटे वाले उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में वेतन पर ज्यादा धनराशि खर्च होती है। इस लिए इन दलों को कम विकास निधि मिल रही है। विपक्ष के नेता ने कहा कि राकांपा सर्वाधिक 57 फीसदी निधि का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि जब हमने ट्रीलियन डालर इकोनामी की संकल्पना रखी तो विपक्ष ने खिल्ली उड़ाई थी। अब वही संकल्पन अजित पवार ने सामने रखी है।  फडणवीस ने कहा की पूरक मांगों को लेकर मनमानी पद्धत अपनाई जा रही है। बजट और खर्च में कोई तालमेल नहीं है। बजट में जो खर्च दिखाया जाता है, वह उस मद में खर्च नहीं होता। उन्होने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं के पूरा होने को लेकर मुझे आशंका है। 


 

Tags:    

Similar News