पूर्व पुलिस पाटील नदी में बहे, मिला शव
बालापुर पूर्व पुलिस पाटील नदी में बहे, मिला शव
डिजिटल डेस्क, बालापुर। खेत में कृषि कार्य के लिए गए ग्राम जानोरी मेल के पूर्व पुलिस पाटील रामकृष्ण बलीराम परघरमोर (60) पूर्णा नदी में अचानक बढ़े पानी के प्रवाह में स्वयं को सम्हाल न पाए तथा पानी में बह गए। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे घटी थी। उनके भाई रुपराव परघरमोर की शिकायत पर उरल पुलिस ने मामला दर्ज कर पिंजर के संत गाडगेबाबा खोज व बचाव दल को लापता पूर्व पुलिस पाटील की खोज करने की बिनती की थी लेकिन उससे पूर्व ही ग्राम खिरोला के समीप रामकृष्ण परघरमोर का शव नदी पात्र में उतराता पाया गया। जिससे पुलिस ने पंचनामा कर जांच आरम्भ कर दी है। जानकारी के अनुसार बालापुर तहसील की पूर्णा नदी के किनारे जानोरी मेल नामक ग्राम है। इस गांव के पूर्व पुलिस पाटील शुक्रवार को अपने खेत से लौटते समय पूर्णा नदी को पार कर निकल रहे थे कि नदी में एकाएक पानी का रेला बढ़ा जिससे आधे रास्ते तक पहुंचे पूर्व पुलिस पाटील पानी के रेले से नदी पात्र में बह गए। इस संदर्भ में उरल पुलिस को उनके छोटे भाई ने शिकायत दी जिसके आधार पर थानेदार आनंद वड़तकर ने पिंजर के बचाव दल प्रमुख दीपक सदाफले से खोज की बिनती की किंतु शनिवार को अंधेरा हो जाने के कारण रविवार की सुबह से खोज मुहिम आरम्भ की जानी थी इसी बीच जानकारी मिली कि ग्राम खिरोला के समीप नदी पात्र में एक शव उतरा रहा है। जानकारी के बाद वह पूर्व पुलिस पाटील परघोरमोर का पाया गया। पुलिस को मिली इस जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया तथा शव को पोस्टमार्टेम के लिए अस्पताल रवाना किया।