ईडी ने दी शाहरुख खान को एक माह की मोहलत

ईडी ने दी शाहरुख खान को एक माह की मोहलत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-24 18:22 GMT
ईडी ने दी शाहरुख खान को एक माह की मोहलत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेड चिली कंपनी के शेयर बेचने में हुई अनियमितता के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता शाहरुख खान को 23 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था, लेकिन उन्हें अब एक महीने की मोहलत दे दी गई है।अभिनेता ने जवाब देने के लिए अधिकारियों से मामले में चार सप्ताह का समय मांगा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। ईडी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

दरअसल 2008-09 में नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स के शेयरों की बिक्री में अनियमितता सामने आई थी। शेयर जूही चावला के पति जय मेहता की मॉरीशस स्थित कंपनी सी आयलैंड इन्वेस्टमेंट्स को बेचे गए थे। शेयर, बाजार भाव के आठ से नौ गुना कम कीमत पर बेचे गए थे जिसके चलते 73.6 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा का नुकसान हुआ था। इस मामले में पहले भी शाहरुख खान से पूछताछ की जा चुकी है। मामले में नोटिस भेजकर ईडी ने शाहरुख उनकी पत्नी गौरी, अभिनेत्री जूही चावला समेत कुछ और लोगों को 23 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था। लेकिन जांच एजेंसी से और वक्त मांगा गया जिसे उसने मंजूर कर लिय और ईडी पूछताछ के लिए दोनों को जल्द ही नई तारीख की जानकारी देगा।                        

Similar News