दिलासे का मलहम लगाने जब गरीबों के बीच पहुंचे ऊर्जा मंत्री
दिलासे का मलहम लगाने जब गरीबों के बीच पहुंचे ऊर्जा मंत्री
Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-25 14:56 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के ऊर्जा और जिले के पालक मंत्री नितिन राऊत अचानक अपने वाहन से उतरे और झांसी रानी चौंक पर बैठे हुए लोगो के पास पहुंचे, जो भीखा मांगकर गुजरबसर करते हैं, ऐसे लोगों से राउत ने उनका हालचाल पूछा। राऊत ने पूछा कि सभी कहां के रहने वाले हैं, साथ ही उनकी तकलीफ के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा राउत ने उनसे पूछा कि भोजन की सुविधा मिल रही है या नहीं? पालक मंत्री नितिन राउत का बेहद गरीब तबके से मिलने का नजारा अलग ही था। मुफलिसी में गुजर बसर करने वालों को शायद उम्मींद जागी होगी कि उनका हाल किसी ने तो जाना।