चेतावनी तोड़ कर आगे बढऩे से टूटा इलेक्ट्रिक इंजन का पेंट्रो, शंटर समेत २ रेल कर्मी सस्पेंड
सतना चेतावनी तोड़ कर आगे बढऩे से टूटा इलेक्ट्रिक इंजन का पेंट्रो, शंटर समेत २ रेल कर्मी सस्पेंड
डिजिटल डेस्क सतना। स्टेशन के रेल यार्ड की आरएनडी लाइन में शटिंग के दौरान चेतावनी तोड़ कर आगे बढऩे के कारण शुक्रवार की दोपहर एक इलेक्ट्रिक इंजन का पेंट्रो टूटने से सतना-लगरगवां के बीच रेल लाइन की पावर सप्लाई तकरीबन २० मिनट के लिए ट्रिप कर गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त पावर सप्लाई बंद हुई सिर्फ एक मालगाड़ी ट्रैक पर थी। घटना के बाद सीनियर डीओएम मधुर वर्मा ने प्वाइंट मैन अजीतेश पांडेय और सीनियर डीई आरबी मिश्रा ने पंकज वर्णवाल शंटर को सस्पेंड कर दिया है।
क्यों आई ये नौबत :—-
रेल अधिकारियों ने बताया कि सरसरी तौर पर इस मामले में शंटर पंकज वर्णवाल को दोषी पाया गया है। बताया गया है कि यह हादसा दोपहर सवा २ बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब यार्ड लाइन की आरएनडी लाइन नंबर ६ से लाइन नंबर ५ के लिए शटिंग हो रही थी। जानकारों के मुताबिक आरएनडी- ६ पर डबल एक्जिट लाइन पड़ी हैं। एक लाइन पर अधूरी ओएचई वायर के कारण चेतावनी का बोर्ड लगा है, ताकि इलेक्ट्रिक इंजन आगे नहीं जाए। शटिंग के दौरान शंटर की लापरवाही से इंजन चेतावनी को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया, लिहाजा इंजन का पेंट्रो उठ कर ओएचई वायर (ओवर हेड इलेक्ट्रिकल वायर) में उलझने से टूट गया।
४ सदस्यीय टीम करेगी जांच :-
घटना की खबर पर एरिया मैनेजर आशीष रावलानी, टीआई नरेन्द्र ङ्क्षसह, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक पीके अवस्थी और यार्ड मास्टर सीके मिश्रा मौके पर पहुंंचे। घटना के कारणों की जांच के लिए ४ सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम में रेल यातायात टीआई ,एलआई और पीडब्ल्यूआई शामिल किए गए हैं।