प्रकाश आंबेडकर के खिलाफ यवतमाल के दिग्रस थाने में मामला दर्ज, चुनाव आयोग ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट
प्रकाश आंबेडकर के खिलाफ यवतमाल के दिग्रस थाने में मामला दर्ज, चुनाव आयोग ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के खिलाफ यवतमाल के दिग्रस थाने में मामला दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के खिलाफ टिप्पणी उन्हें महंगी पड़ी। यवतमाल में चुनाव आयोग को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को आयोग ने गंभीरता से लिया है। इसको लेकर आयोग ने यवतमाल के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगाई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आंबेडकर को आयोग की तरफ से जरुरी कार्रवाई की बात कही गई है।
यवतमाल के जिलाधिकारी से मांगाई रिपोर्ट
यवतमाल में एक रैली को संबोधित करते हुए आंबेडकर ने कहा था कि यदि मैं सत्ता में आया दो दिनों में चुनाव आयोग को जेल में डाल दूंगा। महाराष्ट्र के उप मुख्य चुनाव अधिकारी शिरीष मोहोड ने गुरुवार को कहा कि आंबेडकर के बयान को लेकर हमनें यवतमाल के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मंगाई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग जरूरी कार्रवाई करेगा। आंबेडकर ने इस बात के लिए चुनाव आयोग की आलोचना कि है कि आयोग राजनीतिक दलों को पुलवामा आतंकी हमले की बावत बोलने से मना कर रहा है।