जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग मां-बाप को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

शर्मसार होते रिश्ते जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग मां-बाप को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-12 09:18 GMT
जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग मां-बाप को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, बीड। जमीन खुदके नाम पर करवाने के लिए एक लालची बेटे ने मां-बाप की बुरी तरह पिटाई कर दी। बेटा लगातार दबाव बना रहा था कि जमीन उसके नाम पर कर दी जाए, लेकिन माता-पिता तैयार नहीं थे। जिससे गुस्साए शख्स ने मां-बाप को लाठी से पीटा। गंभीर रूप से घायल होने के बाद दोनो को अस्पताल भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। जिले की परली तहसील से लाडझरी इलाके में मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार सुनिता नरहरी मुंडे उम्र 65 साल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसके बेटे पंडित ने रात के समय कहा कि तुम्हारे नाम की जमीन मेरे नाम कर दो। 

इसके बाद वो कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था। लाठी से बुरी तरह मारपीट शुरु कर दी, महिला के पति नरहरी ने जैसे ही खुद को बचाने की कोशिश की, बेटे के सिर पर खून सवार हो गया। बेटे ने अपने पिता को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। बेटा इतना गुस्सा था कि उसने घर की आरमारी भी तोड़ दी। सुनिता मुंडे नामक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पंडित के खिलाफ परली ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Tags:    

Similar News