बकरीद आज : अदा की विशेष नमाज, बाजार में बिके जमुनापारी, अजमेरी व दुंबा नस्ल के बकरे
बकरीद आज : अदा की विशेष नमाज, बाजार में बिके जमुनापारी, अजमेरी व दुंबा नस्ल के बकरे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुर्बानी के त्योहार बकरीद पर विशेष नमाज अदा की गई। इस त्योहार पर एक दूसरे के गले लगकर बधाई देने की परंपरा है। सैकड़ों मुस्लिम भाइयों के नमाज के लिए बिछायत तथा वुजू के लिए पानी के इंतजाम किया गया। नमाज के बाद इमाम खुतबा पढ़ी गई। मुस्लिम मान्यता की मानें तो इस दिन अल्लाह ने हजरत इब्राहिम की परीक्षा लेते हुए उनसे उनकी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने को कहा था। इब्राहिम ने अपने जवान बेटे इस्माइल को अल्लाह के लिए कुर्बान करने का फैसला किया। जैसे ही हज़रत इब्राहिम अपने बेटे को कुर्बान करने वाले थे अल्लाह ने बेटे को हटाकर उसकी जगह एक दुंबे को खड़ा कर दिया। अल्लाह हजरज इब्राहिम को सिर्फ परखना चाहते थे। इस परंपरा के साथ पूरी दुनिया में ईद-अल-अज़हा का त्योहार मनाया जाता है।
मोमिनपुरा मंडी के बकरा व्यवसायी जमील कुरैशी ने बताया कि ईद की कुर्बानी के लिए शहर में 20 हजार से ज्यादा बकरे बिके। जमुनापारी व अजमेरी बकरों की विशेष मांग रही। दुंबा (भेड़) बकरा मंडी में पहुंचा, लेकिन इसके खरीदार मिलने की जानकारी नहीं है। शहर में पलनेवाले गांवरानी बकरे जहां ज्यादा बिके, वहीं मध्यप्रदेश से आए विशेष नस्लों की मांग ज्यादा रही। मंडी में 10 हजार से 2 लाख रुपए तक के बकरे बिकने की जानकारी मिली है।
जानकारों की मानें, तो शहर की बकरा मंडी में पिछले चार-पांच दिनों में 20 हजार से ज्यादा बकरे कुर्बानी के लिए बिके हैं। मोमिनपुरा बकरा मंडी में नागपुर ग्रामीण के अलावा मध्यप्रदेश के शहरों से बकरे लाए गए। 10 हजार से लेकर 2 लाख तक बकरों की बोली लगी। सबसे ज्यादा बोली भेड़ (दुंबा) बकरे की लगी, लेकिन उसका खरीदार नहीं मिलने की खबर है। जमुनापारी बकरे की जोड़ी एक लाख तक बिकी। अजमेरी बकरे की जोड़ी भी 60 हजार तक बिकी। सीए रोड सेवासदन के लतीफ खान ने 81 हजार में जमुनापारी नस्ल के दो बकरे खरीदे। रविवार रात तक बकरा मंडी में बिकते रहे।
बकरा ईद के मौके पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है और इसके लिए शहर के बकरा मंडियों में बकरों की मांग अचानक बढ़ गई ।शहर की सबसे बड़ी बकरा मंडी मोमिनपुरा में दूर-दूर से कुर्बानी के लिए बकरे लाए गए हैं। जमुनापारी व अजमेरी बकरों की मांग ज्यादा है, वहीं दुंबा (भेड़) बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा होने से इसके खरीदार कम ही रहे।