नियमों का उलंघन कर देशमुख ने निजी बैंक से लिया था कर्ज

बैंक कर्ज मामले में शुरु ईडी की जांच  नियमों का उलंघन कर देशमुख ने निजी बैंक से लिया था कर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-11 12:57 GMT
नियमों का उलंघन कर देशमुख ने निजी बैंक से लिया था कर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांडरिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें और बढ़ सकतीं हैं। ईडी ने जांच में पाया है कि देशमुख ने नियमों का उल्लंघन कर कई निजी बैंकों से मोटा कर्ज लिया है और कर्ज की रकम उनके परिवार वालों के नाम पर बनाई गई कंपनियों को भेज दी गईं हैं। ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि नियमों का उल्लंघन कर कर्ज लेने में देशमुख की किन लोगों ने मदद की। जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ कंपनियां असली, तो कुछ फर्जी कंपनियां हैं। ईडी इस बात की छानबीन कर रही है कि बैंकों से लिया गया कर्ज इन कंपनियों में होते हुए और कहा तक पहुंचा। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि देशमुख ने कितने बैंकों से और कुल कितने रुपए का कर्ज लिया है। 

बता दें कि ईडी पूछताछ के लिए देशमुख को चार बार समन भेज चुकी है लेकिन उम्र, स्वास्थ्य और अदालत में अपनी याचिका की सुनवाई का हवाला देते हुए वे अब तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इस मामले में देशमुख की पत्नी और उनके बेटे भी जांच के दायरे में हैं। पूरे मामले की शुरूआत तब हुई थी जब मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दावा किया था कि देशमुख मुंबई के रेस्टारेंट और बारों से हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली करा रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर पहले सीबीआई और फिर ईडी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। छानबीन शुरू होने के बाद देशमुख को अपना पद भी छोड़ना पड़ा था।  

Tags:    

Similar News