झमाझम बारिश से उफान पर नदी-नाले, गोसीखुर्द के 27 और मेडीगड्डा बांध के 65 गेटे खुले
विदर्भ झमाझम बारिश से उफान पर नदी-नाले, गोसीखुर्द के 27 और मेडीगड्डा बांध के 65 गेटे खुले
डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिलों पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के कारण गोसीखुर्द बांध के 27, मेडीगड्डा बांध के 65, इरई और बेंबला बांध के दो-दो दरवाजें खोल दिए गए हैं, जिससे अनेक नदी-नालों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ के कारण सैकड़ों गांव संपर्क क्षेत्र से बाहर हैं। हजारों हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें बर्बाद हो गईं। गोंदिया जिले की गोरेगांव तहसील के मुंडीपार खेत परिसर में बिजली गिरने से बेटे की मृत्यु हो गई और पिता घायल हो गया है। मृतक का नाम कुणाल लक्ष्मण बागडे (22) है।
गड़चिरोली के दक्षिणी छोर पर बसे अहेरी उपविभाग में बाढ़ की स्थिति अब भी बरकरार है। दर्जनों नालों में बाढ़ की स्थिति होने के कारण तीसरे दिन भी सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से बन नहीं पाया है।
उधर सिरोंचा तहसील से सटे तेलंगाना राज्य के मेडीगड्डा बांध के 85 में से एकसाथ 65 गेट खोलने के कारण गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इस नदी तट पर बसे सिरोंचा तहसील के दर्जनों गांवों के नागरिकों को सतर्कता बरतने की अपील स्थानीय प्रशासन ने की है। साथ ही सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। पिछले तीन दिनों से गड़चिरोली जिले में बाढ़ का प्रकोप जारी है। नालों में बाढ़ की स्थिति निर्माण होने से जिले के बाढ़ग्रस्त 11 गांवों के 129 परिवारों के 353 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 35 मकान धराशायी होने की जानकारी मिली है।
चंद्रपुर जिले में निरंतर बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। नदी, नाले उफान पर होने से धानोरा-गडचांदुर, शेगांव-वरोरा जैसे कई मार्ग बंद हो गए हैं। इरई डैम के दो दरवाजे खोले गए हैं। वर्धा नदी भी लबालब होकर बह रही है। ऐसी ही बारिश रही तो नदी का पानी चंद्रपुर शहर में आ सकता है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की अपील प्रशासन ने की है। इस बीच ब्रह्मपुरी तहसील के ग्राम बेटाला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति नाले में बह गया। साथ ही फसलें चौपट हो गईं हैंं।
अमरावती में भी लगातार बारिश जारी है। इस दौरान तिवसा तहसील के किसान काफी संकट में आ गए हैं। पिछले सात दिनों से तहसील में जारी मूसलाधार बारिश के कारण खेत की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। वर्धा जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिले के समुद्रपुर तहसील में अतिवृष्टी हुई है। यवतमाल जिले के वणी और झरीजामणी तहसील में मूसलाधार बारिश हुई है, जिसके चलते बेंबला बांध के 2 गेट खोले गए हैं। भंडारा में लगातार बारिश होने से गोसीखुर्द बांध के 27 गेट खोले गए हैं। तुमसर शहर में मूसलाधार बारिश के चलते अनेक कालोनियों में पानी भर गया है।
गोंदिया में गोंदिया तहसील सहित जिले की लगभग सभी तहसीलों में झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से धान की रोपाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है।