गैर इरादतन हत्या का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
सतना गैर इरादतन हत्या का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत केजेएस फैक्ट्री के सामने फोरलेन सड़क पर गलत साइड से हाइवा (एमपी 19 एचए 9103) हाइवा चलाकर कार (एमपी 20सी 4692) को जोरदार टक्कर मारकर कार सवार अमन पुत्र मुन्ना उर्फ सुधीर तिवारी 30 वर्ष और सचिन उर्फ सतेन्द्र गर्ग पुत्र राजाराम गर्ग 52 वर्ष, निवासी गढ़ा-जबलपुर की मौत का कारण बने आरोपी चालक सुनील कुमार पुत्र रामबरन यादव 29 वर्ष, निवासी पिंड्रा थाना मझगवां के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 308 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में कार सवार अक्षत तिवारी और राजेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चारों लोग जबलपुर से अस्थि कलश लेकर प्रयागराज जा रहे थे, मगर हाइवा चालक की लापरवाही के कारण शुक्रवार रात को तकरीबन 8 बजे केजेएस मोड़ पर भीषण हादसे का शिकार हो गए।
वाहन मालिक पर भी होगी कार्रवाई:-
प्रारंभिक जांच में ही चालक की सरासर लापरवाही इस बात से प्रमाणित हो गई कि रांग साइड से गाड़ी चलाने पर कोई भी हादसा हो सकता है, ऐसे में वाहन जब्त कर कायमी की गई। इसी के साथ हाइवा में नियमानुसार रजिस्टे्रशन नम्बर प्लेट और नम्बर नहीं लिखे जाने समेत अन्य खामियों पर वाहन मालिक एवं कुमार ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर विनीत कुमार झा के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय ने बताया कि उक्त हाइवा का ड्राइवर बरही से रेत लेकर सतना गया था, जहां माल डम्प करने के बाद लौट रहा था।