25 लाख के डीजल-टैंकर समेत ड्राइवर और ढाबा मालिक गिरफ्तार

सतना 25 लाख के डीजल-टैंकर समेत ड्राइवर और ढाबा मालिक गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-31 11:18 GMT
25 लाख के डीजल-टैंकर समेत ड्राइवर और ढाबा मालिक गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क  सतना। अमदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुगड़ी में एक ढाबे पर छापामार कर टैंकर से डीजल चोरी कर रहे ड्राइवर और ढाबा मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। टीआई राजेन्द्र पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे संचालित ढाबों के मालिकों और टैंकर चालकों की मिलीभगत से डीजल-पेट्रोल की चोरी की काफी शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी पड़ताल के दौरान शुक्रवार रात को पुख्ता सूचना मिलने पर गुगड़ी गांव के समीप गणेश ढाबा में दबिश दी गई तो वहां टैंकर क्रमांक एमपी-19 जीए 1641 को बाड़े में छिपाकर आरोपी चालक रामकिशोर पुत्र केदारनाथ यादव 41 वर्ष, निवासी हनुमान नगर नई बस्ती थाना कोलगवां और ढाबा मालिक गुड्डू उर्फ बलभद्र प्रसाद दुबे पुत्र गणेश प्रसाद दुबे (निवासी पकरिया) डीजल निकालते रंगेहाथ पकड़ में आ गए। तब 12 हजार लीटर डीजल से भरे टैंकर को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आईपीसी की धारा 285, 406, 407, 120बी के अलावा ईसी एक्ट की धारा 3/7 के तहत कायमी की गई। पूछताछ में ड्राइवर रामकिशोर ने खुलासा किया कि रामकुमार एंड संस सतना के टैंकर में जबलपुर के भिटौनी शहपुरा डिपो से डीजल लेकर सतना जा रहा था। 

सभागंज में भी पकड़ा 100 लीटर डीजल:-
वहीं एक अन्य सूचना पर सभागंज के बाबूजी ढाबा में छापा मारकर संचालक अमर पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल शिवहरे के कब्जे से एक ड्रम में भरा 100 लीटर डीजल जब्त किया गया, जिसकी कीमत 96 सौ रुपए थी। मौके पर टैंकर तो नहीं मिला, मगर पूछताछ में अहम सुराग जरूर हाथ लगे हैं, जिस पर ढाबा मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 285 व 3/7 ईसी एक्ट के तहत कायमी की गई है। इन कार्रवाईयों में एसआई विक्रम सिंह, यूपी तिवारी, एएसआई भागचन्द्र कुशराम, अशोक मिश्रा, दशरथ सिंह और प्रधान आरक्षक अशोक सिंह ने अहम भूमिका निभा

Tags:    

Similar News