नागपुर, अमरावती समेत 14 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए 23 जून को प्रकाशित होगी प्रारूप मतदाता सूची
राज्य चुनाव आयोग नागपुर, अमरावती समेत 14 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए 23 जून को प्रकाशित होगी प्रारूप मतदाता सूची
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर, अमरावती, अकोला और नाशिक सहित 14 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची अब 23 जून को प्रकाशित की जाएगी। जिस पर नागरिक 1 जुलाई तक आपत्ति और सुझाव दे सकेंगे। गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार नागपुर, अकोला, अमरावती, नाशिक, मुंबई, ठाणे, नई मुंबई, कल्याण- डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई -विरार, पुणे, पिंपरी- चिंचवड, सोलापुर और कोल्हापुर मनपा के चुनाव के लिए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची 23 जून को प्रकाशित की जाएगी। जिस पर नागरिक 1 जुलाई तक आपत्ति और सुझाव दाखिल कर सकेंगे। नागरिक मतदाता सूची में गलती से प्रभाग बदलने, विधानसभा की सूची में नाम होने के बावजूद प्रभागवार प्रारूप सूची में नाम न होने जैसी गलतियां होने पर संशोधन करा सकेंगे। इसके पहले राज्य चुनाव आयोग ने 14 मनपाओं के चुनाव के लिए 2 जून को मतदाता सूची के बारे में कार्यक्रम घोषित किया था। इसके अनुसार 17 जून को प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाने वाली थी। लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 23 जून को प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। मनपा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से बनाई गई 31 मई 2022 की मतदाता सूची का इस्तेमाल होगा।