दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, पति समेत परिवार के 7 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, पति समेत परिवार के 7 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 06:32 GMT
दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, पति समेत परिवार के 7 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक विवाहिता दहेज की बलि चढ़ी। शांति नगर थाने में विवाहिता के पति समेत 7 लोगाें के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियो में पति अंकुश केचे, सास सुनिता केचे, ससुर मुन्ना केचे, जेठ आशीष केचे, जेठानी तृप्ति केचे, ननद जया भाटी और उसके पति (ननदोई) हर्षल भाटी सभी शांति नगर निवासी शामिल हैं। वर्ष 2018 में अंकुश की शादी निकीता (22) से हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध थे। परिजनों ने मिलकर शादी कराई। अंकुश मोबाइल की दुकान में काम करता है। शादी के बाद अंकुश और उसके परिजन दहेज के लिए निकीता को परेशान करने लगे। दहेज के पचास हजार रुपए मायके से लाने से लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। वाद-विवाद भी हुए। त्रस्त होकर बीते 26 मार्च की दोपहर करीब डेढ़ बजे के दौरान निकीता ने बेडरुम में ही सीलिंग फैन को चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली। घटना के दौरान पति अंकुश समेत परिवार के अन्य सदस्य भी घर में थे, इसलिए संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है। शनिवार देर रात पारसिवनी निवासी कुंदनसिंह छाड़ी (47) की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में बीमारी से त्रस्त होकर लगा ली फांसी
 

उधर एक व्यक्ति ने बीमारी से त्रस्त होकर फांसी लगा ली। बरामद सुसाइड नोट के आधार पर प्रताप नगर थाने में रविवार को आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज िकया गया है। करीम ले-आउट स्थित प्लॉट नंबर 25 निवासी भूषण पाटील (65) रेलवे से सेवानिवृत्त हो चुके थे और अकेले ही रहते थे। मकान के उपरी माले पर छोटा भाई विजय परिवार के साथ रहता है। भूषण का पुत्र मुंबई में कार्यरत है। भूषण करीब बीस वर्ष से पेट से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। इलाज जारी था, लेकिन शनिवार और रविवार की दरमियानी रात भूषण ने सिलींग फैन में चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली। पता चलते ही उपनिरीक्षक ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें भूषण ने बीमारी से त्रस्त होकर आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र िकया है। जांच जारी है।
 


 

Tags:    

Similar News