जिला पंचायत चुनाव : २६ में से १२ सदस्य ही प्रमाण पत्र लेने पहुंचे
छिंदवाड़ा जिला पंचायत चुनाव : २६ में से १२ सदस्य ही प्रमाण पत्र लेने पहुंचे
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए संपन्न हुए निर्वाचन की मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा हुई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सारणीकरण के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने जिला पंचायत सदस्य क्रमांक ०१ से 26 तक के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद २६ जिला पंचायत सदस्यों में से सिर्फ १२ सदस्य ही अपना प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। हालांकि बाद में कुछ और सदस्य आए जरुर लेकिन जब तक बैठक हो चुकी थी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित निर्वाचित जिपं सदस्यों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुमन ने प्रमाण पत्र वितरित किए।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में रही गहमा-गहमी
शुक्रवार को सारणीकरण के बाद जिला पंचायत सदस्य का परिणाम की घोषणा होने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिनभर गहमा-गहमी बनी रही। भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के जोड़-घटाने के साथ दोनों की पार्टियों के नेता जिला पंचायत में बहुमत का दावा कर अध्यक्ष बनाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि अब भी दोनों ही पार्टियों के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। एक गोंडवाना और दो निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मामला उलझा हुआ है।