फ्लैट खरीदार को 18 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाए रकम
फ्लैट खरीदार को 18 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाए रकम
डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिला ग्राहक शिकायत निवारण मंच ने सहारा प्राइम सिटी होम्स को तगड़ा झटका दिया है। आयोग ने कंपनी को आदेश दिए हैं कि वे शिकायतकर्ता को 13 लाख 88 हजार 276 रुपए मई 2013 से अब तक 18 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाएं। साथ ही याचिकाकर्ता को शारीरिक और मानसिक परेशानी के लिए कुल 60 हजार रुपए नुकसान भरपाई भी प्रदान करें। भूपेंद्र कृष्णा मेश्राम नि. वाडी, नागपुर, पंकज पडगेलवार नि. पुलिस लाइन टाकली और राजेश गारगेलवार नि. चिंचोली तहसील सावनेर शिकायतकर्ता ने सहारा सिटी के खिलाफ ग्राहक मंच की शरण ली थी।
2006 में बुक किया फ्लैट
शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने वर्ष 2006 में सहारा सिटी में फ्लैट बुक किया। उस वक्त कुल 16 लाख 22 हजार रुपए में फ्लैट का सौदा तय हुआ था। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से कर्ज लिया था। बिल्डर को सारी रकम देने के बाद उन्होंने शिकायतकर्ता से 81 हजार रुपए अतिरिक्त मांगे। रकम नहीं देने पर, उन्हें फ्लैट का कब्जा नहीं दिया। याचिकाकर्ता ने बार-बार बिल्डर से फ्लैट की रजिस्ट्री करके देने को कहा, लेकिन बिल्डर कंपनी नहीं मानी। आखिरकार शिकायतकर्ता ने ग्राहक मंच की शरण ली। जहां फैसला उनके पक्ष में आया।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कही ये बात
गर्भवती होने पर प्रेमी ने छोड़ा बेसहारा, थाने पहुंचा मामला
प्रेमिका के गर्भवती होने की बात पता चलते ही प्रेमी ने उसे बेसहारा छोड दिया है। किशोरी को वह भगा कर ले गया था। जब बेसहारा होने पर किशोरी घर लौटी, तब परिजनों को पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है। किशोरी ने परिजनों की मदद से प्रेमी राजपाल उर्फ खुज्या अमृत इरपाते के खिलाफ एमआईडीसी बोरी थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी राजपाल इरपाते पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
कांग्रेस ने साधा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना, कहा- 17 साल सांसद बनाया, फिर भी...
शादी करने का झांसा देकर बनाता रहा संबंध
पुलिस के अनुसार एमआईडीसी बोरी क्षेत्र में रहनेवाली एक किशोरी को आरोपी राजपाल ने शादी के सपने दिखाकर उससे कई बार संबंध बनाया, जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। जब यह बात पीड़िता के प्रेमी को पता चली, तब वह उसे अपने साथ भगाकर ले गया और बाद में उसे बेसहारा छोड दिया। तब यह मामला एमआईडीसी बोरी थाने में पहुंचा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजपाल इरपाते के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच महिला सहायक पुलिस निरीक्षक वर्षा मते कर रही हैं।