आपदा प्रभावितों को तत्काल मिले बीमा की 50 प्रतिशत राशि, उद्धव ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र
आपदा प्रभावितों को तत्काल मिले बीमा की 50 प्रतिशत राशि, उद्धव ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के नागरिकों, दुकानदारों और व्यापारियों को बीमे की 50 प्रतिशत राशि तत्काल उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बीमा कंपनियों को बीमे की 50 प्रतिशत राशि उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित नागरिकों को बीमा की राशि उपलब्ध कराने को लेकर बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों और 11 बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से जिन व्यापारियों, दुकानदारों और नागरिकों का नुकसान हुआ है। ऐसे लोगों को बीमा कंपनियां बीमा दावे की कम से कम 50 प्रतिशत राशि तत्काल उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। राजस्व विभाग के पंचनामे के आधार पर बीमा कंपनियां बीमा राशि देंगी। लेकिन मैंने सीतारमण को पत्र लिखकर बीमा कंपनियों इस संबंध में निर्देश देने का आग्रह भी किया है। इस बीच मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैंकों को आपदा प्रभावितों को कम ब्याज दरों पर कर्ज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवार को तत्काल मदद के रूप में 10 हजार रुपए देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए निधि कम पड़ने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचनामा पूरा होने के बाद आर्थिक मदद का फैसला लिया जाएगा।