लॉकडाउन के बावजूद महाराजबाग में जबरदस्ती घुसने का प्रयास, गार्ड को दी धमकी
लॉकडाउन के बावजूद महाराजबाग में जबरदस्ती घुसने का प्रयास, गार्ड को दी धमकी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कहने को तो नागपुर में धारा 144 लागू है, परंतु इसका असर नहीं दिख रहा। सोमवार दोपहर में 15 से 20 हुड़दंगियों ने धारा 144 की अनदेखी करते हुए महाराजबाग प्राणी संग्राहलय में घुसने का प्रयास किया। सुरक्षा गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे मारने की धमकी तक दी गई। इस घटना के बाद महाराजबाग प्रशासन ने बर्डी पुलिस से मदद मांगी है।
लॉकडाउन के कारण बर्डी परिसर में महाराजबाग प्राणी संग्रहालय को 15 मार्च से बंद रखा गया है। बावजूद इसके सोमवार को लाठियों से लैस कुछ युवा जबरदस्ती प्राणी संग्राहलय के मुख्य द्वार से भीतर आये। जब उन्हें गार्ड ने रोका तो नाले की ओर जाने की बात कहकर गार्ड से ही लड़ने लगे। गार्ड ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो उसे देख लेने की बात कहते हुए भाग निकले। महाराजबाग प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर बर्डी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।