डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोविड मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने के साथ-साथ डेंगू का भी प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नागपुर जिले में पिछले 7 दिन में 216 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं। इसमें 160 ग्रामीण और 56 शहरी क्षेत्र के हैं। अब तक डेंगू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल कोविड से ज्यादा परेशानी डेंगू ने खड़ी कर दी है। इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।
जिले में मिल चुके हैं 1634 मरीज
जिले में अब तक डेंगू के 1634 मरीज मिल चुके हैं। इसमें ग्रामीण में 950 और शहर में 684 मरीज हैं। शहर और ग्रामीण में 3-3 मौतें हो चुकी हैं। इसके साथ ही नागपुर विभाग के 6 जिले नागपुर, वर्धा, भंडारा, गड़चिरोली, गोंदिया, चंद्रपुर में डेंगू के 2506 मरीज िमल चुके हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड से ज्यादा तेजी से पूर्व विदर्भ में डेंगू फैल रहा है। वर्धा, भंडारा और चंद्रपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है। 6 जिलों के आंकड़ों के अनुसार डेंगू के 65 प्रतिशत मरीज सिर्फ नागपुर से हैं। इसके साथ ही डेंगू से होने वाली मौतों के विश्लेषण के लिए समिति बनाई गई है, जिसमें जिला मनपा के अधिकारी, जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मेडिकल अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर और स्वास्थ्य उपसंचालक विभाग के अधिकारी शामिल हैं, लेकिन अभी तक इसकी एक भी बैठक नहीं हुई है।