कर्ज से परेशान ग्रामीण ने की आत्महत्या
सतना कर्ज से परेशान ग्रामीण ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर थाना अंतर्गत डेलहा गांव में एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि 55 वर्षीय कमलेश गुप्ता पुत्र अयोध्या प्रसाद, ने मंगलवार दोपहर को घर में ही कीटनाशक पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। रात लगभग साढ़े 9 बजे स्टेट बैंक मैहर में ड्यूटी के बाद बेटा अभिमन्यु घर लौटा, तो पिता को बेसुध हालत में देखकर घबरा गया, उसने फौरन परिजनों को सूचित किया तो डॉयल 100 पर भी फोन कर मदद मांगी, लिहाजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल के बाद कमलेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। तब मर्ग कायम कर बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट —-
घर की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कमलेश गुप्ता ने कर्ज से परेशान होकर जान देने और परिवार के लिए कुछ न कर पाने क ी बात लिखी है, तो यह भी लिखा है कि यदि उनके बाद कोई भी कर्ज मांगने आता है तो कह देना कि जिन्होंने कर्ज लिया था वो अब नहीं हैं। इस सुसाइड नोट का परीक्षण हैन्डराइटिंग एक्सपर्ट से कराने के लिए भोपाल भेजा जाएगा। जांच में