रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, आक्रोशित परिजन ने जाम की सडक़
सतना रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, आक्रोशित परिजन ने जाम की सडक़
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौकी अंतर्गत कैमा-सकरिया के बीच रेलवे ट्रैक में युवक की लाश मिली है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक अनुज सिंह पिता आनंदघम सिंह (२१) निवासी बचवई थाना सिविल लाइन का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर लौट रहे परिजन और ग्रामीणों ने अनुज की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को शाम ६ बजे के करीब रैगांव मोड़ पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन की तरफ से एसडीएम रघुराजनगर ग्रामीण एसके गुप्ता, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए। हालांकि इस दौरान तकरीबन ३० मिनट आवागमन अवरुद्ध रहा। मृतक के पिता ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह कैमा रेलवे स्टेशन से जानकारी मिली कि ट्रैक में लाश पड़ी है। सूचना के बाद बाबूपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंंची। रेलवे टै्रक के किनारे अनुज की बाइक और टै्रक के बगल में मोबाइल भी मिला। मौके पर शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल भेज दिया। सुबह जब मृतक के मोबाइल फोन पर कॉल आए, इसके बाद उसकी शिनाख्त हो पाई। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि अनुज ९ जून की शाम को घर से निकला था। रात ११ बजे उससे फोन से बात हुई तो बताया कि दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा हूं, सुबह घर आऊंगा। सुबह जब फोन किया को कॉल रिसीव नहीं हो रहा था। मृतक ३ भाइयों में सबसे छोटा था।