प्रगति के सवाल पर समस्याओं का रोना, केंद्रीय राज्यमंत्री ने लगाई फटकार
सतना प्रगति के सवाल पर समस्याओं का रोना, केंद्रीय राज्यमंत्री ने लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क,सतना। संभागीय समीक्षा के दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को यहां जैसे ही प्रगति की स्थिति पर सवाल उठाए , वैसे ही जिम्मेदार अफसर समस्याओं का रोना रोने लगे। नाराज केंद्रीय राज्यमंत्री ने अफसरों को सख्त फटकार लगाई और दो टूक चेतावनी दी कि अगर धन का दुरुपयोग हुआ तो दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। बैठक तकरीबन ४५ मिनट चली। बैठक में पीचई के ४ जिलों के पीएचई के अभियंता और जल जीवन मिशन के मुख्य अभियंता एसके सिंह गौड़ भी मौजूद थे। श्री पटेल ने चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया कि वे संभाग के अलावा जिलों के लिए भी वक्त निकालें। बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना और जल जीवन मिशन के कार्य संंभागीय समीक्षा के मुख्य विषय रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने गुणवत्ता के साथ टाइम लिमिट पर जोर दिया। बैठक में सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह और जिला पंचायत के सीईओ डा. परीक्षित राव के अलावा सभी जिलों के विभाग प्रमुख भी उपस्थित थे।
बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना :----
+ सतना
्रग्राम : १०१९
लागत :1135 करोड़
प्रगति : ७७ प्रतिशत
+ रीवा-कंदैला
ग्राम: 113
लागत :123 करोड़
प्रगति: ९२ प्रतिशत
+ सिंगरौली -बैढऩ प्रथम
ग्राम: 283
लागत: 637 करोड़
प्रगति: 18 प्रतिशत
+ सिंगरौली -बैढऩ द्वितीय
ग्राम : १९३
लागत: 261 करोड़
प्रगति : १९ प्रतिशत
+ सिंगरौली - गोंड-देवसर
ग्राम : २१३
लागत: ४७० करोड़
प्रगति : १९ प्रतिशत
+ सीधी:-
ग्राम : २५
लागत : ६९ करोड़
प्रगति : १०० प्रतिशत
टनल की मंत्रालय स्तर पर हो समीक्षा:---
बैठक में सांसद गणेश सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री से बाणसागर द्वितीय फेज परियोजना की स्वीकृति दिलाने और बरगी दाईं तट नहर में स्लीमनाबाद की टनल निर्माण की रुकावट को दूर करने और कार्य में और अधिक तेजी लाने केंद्रीय सरकार के मंत्रालय स्तर पर समीक्षा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर सीएम शिवराज सिंह इस मामले की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।