हार्ट अटैक से बचने पुलिस जवानों को दी सीपीआर की जानकारी
पुलिस लाइन में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर हार्ट अटैक से बचने पुलिस जवानों को दी सीपीआर की जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक से पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को बचाने के लिए पुलिस लाइन में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा सीपीआर की जानकारी देते हुए स्वस्थ रहने संबंधी अन्य जानकारियाँ भी दी गईं।
पुलिस के अनुसार उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर्स ने बताया कि यदि कोई एकाएक अपनी जगह पर गिर जाए, इस दौरान धड़कनें कम होने लगें तो यह समझ जाना चाहिए कि उसे कार्डिक अरेस्ट या फिर हार्ट अटैक हुआ है। इससे शरीर को चलाने वाले महत्वपूर्ण अंगों में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से मल्टी आर्गन फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में तत्काल उक्त व्य?क्ति को समतल सतह पर लिटाएँ और 100 से 120 बार उसके सीने पर दोनों हाथों से दबाव डालें। 30 बार दबाव डालने के बाद उक्त व्य?क्ति के मुँह में मुँह लगाकर अपनी साँसे उसे दें। इससे उस व्य?क्ति के ब्रेन डेड होने का खतरा भी टल जाएगा। शिविर में पुलिस अ?धिकारियों और जवानों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने संबंधी पूरी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी आरआरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एवं डॉ. अरविंद जैन आदि मौजूद रहे।