ऑनर किलिंग की आशंका - नवदंपत्ति ने मांगी सुरक्षा , पुलिस हुई सक्रिय
ऑनर किलिंग की आशंका - नवदंपत्ति ने मांगी सुरक्षा , पुलिस हुई सक्रिय
डिजिटल डेस्क, सतना। अंतरजातीय विवाह के बाद मिल रही जान से मार देने की धमकियों से भयभीत एक नवदंपति ने यहां पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल में मिल कर सुरक्षा की मांग की। मूलत:पन्ना जिले के सिमरिया निवासी रागिनी द्विवेदी (22)और दीनदयाल कुशवाहा (28) ने 11 जुलाई को भोपाल के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। रागिनी ने आरोप लगाए कि नाखुश परिजनों से उसे जान से खत्म कर देने की धमकियां मिल रही हैं। नवदंपति ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है।
सतना पहुंची पन्ना पुलिस
बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक इकबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पन्ना एसपी मयंक अवस्थी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया और इस तरह से सिमरिया के थाना प्रभारी वहीद अहमद खान और एएसआई अंजलि राजपूत ने यहां पहुंच कर नव दंपत्ति के बयान कलमबंद किए। पन्ना पुलिस के मुताबिक रागिनी द्विवेदी के मामले में परिजनों ने सिमरिया थाने में गुम इंसान की शिकायत दर्ज कराई थी। नवदंपति को एसडीएम कोर्ट में भी पेश किया गया।
9 आदतन बदमाश एक साल के लिए जिला बदर
जिला दंडाधिकारी डा. सतेन्द्र सिंह ने 9 आदतन बदमाशों को एक वर्ष की अवधि के लिए सतना समेत पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और रीवा की राजस्व सीमा से बाहर जाकर चाल-चलन सुधारने का आदेश दिया है। कलेक्टर न्यायालय से जारी किए गए आदेश में आदतन बदमाश हरिया उर्फ हरिनारायण शर्मा पुत्र जानकी प्रसाद शर्मा 36 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर थाना सभापुर, अशोक उर्फ छोटू पाठक पुत्र सत्यनारायण पाठक 35 वर्ष रोयनी थाना कोठी, बेनी प्रसाद लोनिया पुत्र बाला प्रसाद 39 प्रसाद निवासी बेलहाई थाना जसो, कामता साकेत पुत्र विशाली साकेत 40 वर्ष निवासी सिजहटा थाना कोलगवां, गोरेलाल कुशवाहा पुत्र भोला प्रसाद 29 वर्ष निवासी भिटारी थाना जसो, छोटू भइया यादव पुत्र छंगा यादव 45 वर्ष निवासी बेलहटां थाना कोलगवां, जाकिर हुसैन पुत्र साबिर बक्श 38 वर्ष निवासी नजीराबाद हाल हवाई पट्टी थाना कोलगवां, रंजीत सिंह पुत्र श्यामलाल सिंह 24 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगवां और प्रकाश शर्मा पुत्र आनंद शर्मा 25 वर्ष निवासी बडख़ेरा थाना सभापुर हाल जीवन ज्योति कालोनी थाना कोलगवां शामिल हैं। एक वर्ष की अवधि में उक्त बदमाशों को सात जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करने की सख्त ताकीद की गई है। आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।