कोरोना पीड़ितों की मदद : राज्यपाल देंगे एक महीने का वेतन, सांसद महात्मे ने दी 50 लाख की निधि 

कोरोना पीड़ितों की मदद : राज्यपाल देंगे एक महीने का वेतन, सांसद महात्मे ने दी 50 लाख की निधि 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-26 14:42 GMT
कोरोना पीड़ितों की मदद : राज्यपाल देंगे एक महीने का वेतन, सांसद महात्मे ने दी 50 लाख की निधि 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपना एक महीने का वेतन देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि इससे जुड़ा धनादेश मुख्यमंत्री सहायता निधि को भेज दिया जाएगा। इसके अलावा राजभवन में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी भी अपना एक दिन का वेतन कोरोना बाधितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि में देंगे। राजभवन से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। इसके अलावा राज्यपाल के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम 14 अप्रैल तक रदद् कर दिए गए हैं। इस दौरान राज्यपाल आम लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे लेकिन जरूरी अधिकारियों और आगन्तुकों से मुलाकात जारी रहेगी।

सरकारी अधिकारी देंगे 40 करोड़

कोरोना से निपटने के लिए सरकारी अधिकारी भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना दो दिन का वेतन देंगे। सहायता कोष में दी जाने वाली कुल रकम 40 करोड़ रुपए होगी। महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ के संस्थापक और प्रमुख सलाहकार जीडी कुलथे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना से निपटने के लिए सरकार को मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सरकारी विभाग के अ और ब श्रेणी के करीब 65 हजार अधिकारियों ने अपना दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। कुलथे ने अन्य कर्मचारियों से भी इसी तरह मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद की अपील की है।

Tags:    

Similar News