होर्डिंग पर 10 दिनों तक प्रदर्शित करना होगा कोरोना संदेश
होर्डिंग पर 10 दिनों तक प्रदर्शित करना होगा कोरोना संदेश
Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-16 15:06 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनियाभर की परेशानी की सबब बना कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक करने महानगर में अब हर तरफ कोरोना वाले होर्डिंग ही दिखाई देंगे। मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई के सभी लाइसेंसी होर्डिंग के मालिकों से कहा है कि वे सोमवार से 25 मार्च तक कोरोना वायरस से रोकथाम संबंधी संदेश प्रदर्शित करें।
मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और महामारी अधिनियम, 1897 के तहत यह निर्देश जारी किया। निर्देश में आगाह किया गया है कि इसका पालन न करने वालों का होर्डिंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। मुंबई में होर्डिंग के करीब 1,200 लाइसेंस दिए गए हैं।